भारत
जैसलमेरः ट्रक और कैंपर की जबरदस्त टक्कर, चार लोगों की मौत – Utkal Mail

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में वन विभाग का एक कर्मचारी भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि लाठी थाना इलाके में एक ट्रक और एक कैंपर गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत में कैंपर सवार राधेश्याम बिश्नोई, श्याम प्रसाद, कंवराज सिंह भादरिया और सुरेंद्र की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले राधेश्याम वन्यजीव प्रेमी थे और सुरेंद्र वन विभाग में कर्मचारी थे। ये लोग हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर निरीक्षण के लिए जा रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ेः विमल नेगी मौत मामले में HC का बड़ा फैसला, CBI को सौंपी जांच, जानिए कोर्ट के फैसले पर क्या बोले CM के प्रधान मीडिया सलाहकार