ENG Vs SL : इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11 – Utkal Mail
बेंगलुरू। इंग्लैंड ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के 25वें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जॉस बलटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। इंग्लैंड ने आज के मुकाबले के लिए टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। जबकि श्रीलंका ने दो बदलाव करते हुए एंजेलो मैथ्यूज़ और लहिरु कुमारा टीम में शामिल किया हैं। जानकारों के अनुसार पिच धीमी नज़र आ रही है। दूसरी पारी मे गेंद के टर्न होने की संभावना है।
इंग्लैंड एकादश: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर(कप्तान), लियम लिविंगस्टन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद और मार्क वुड।
श्रीलंका एकादश: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज़, महीश तीक्ष्णा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा।
ये भी ढ़ें : World Cup Cricket 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने Team India पहुंची लखनऊ, Virat-Rohit के शोरों से गूंजा एयरपोर्ट