‘सुना है भारत अब रूस से तेल नहीं लेगा… ये एक अच्छा कदम है’, ट्रंप ने किया ये वादा – Utkal Mail

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टिप्पणी की कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारत अब रूस से तेल आयात नहीं करेगा, और उन्होंने इसे एक “सकारात्मक कदम” बताया। हालांकि, ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके पास इसकी पुष्टि के लिए कोई ठोस जानकारी नहीं है। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “मैंने सुना है कि भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। मुझे नहीं पता कि यह खबर सटीक है या नहीं, लेकिन अगर ऐसा है तो यह एक अच्छा निर्णय है। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।” उनकी यह टिप्पणी अमेरिका द्वारा करीब 70 देशों के निर्यात पर नए शुल्क लगाने की घोषणा के अगले दिन आई है। इस शासकीय आदेश के तहत भारत से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लागू होगा। हालांकि, इस आदेश में रूस से सैन्य उपकरण या ऊर्जा खरीद से संबंधित किसी अतिरिक्त “दंड” का उल्लेख नहीं किया गया है।
दूसरी ओर, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान या नए शुल्कों पर सीधे कोई टिप्पणी करने से बचते हुए शुक्रवार को कहा, “भारत और अमेरिका के बीच संबंध समय के साथ कई उतार-चढ़ाव और चुनौतियों से गुजरे हैं। हम अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और हमें भरोसा है कि यह रिश्ता भविष्य में और सुदृढ़ होगा।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, “भारत और अमेरिका के बीच साझा हितों, लोकतांत्रिक मूल्यों और दोनों देशों के नागरिकों के बीच गहरे जुड़ाव पर आधारित एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।” भारत-रूस ऊर्जा संबंधों पर जायसवाल ने स्पष्ट किया, “हम अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को वैश्विक स्थिति और बाजार में उपलब्ध विकल्पों के आधार पर तय करते हैं।”
यह भी पढ़ेंः UP को आज मिलेगी 2200 करोड़ की सौगात, पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम योगी ने की ये खास तैयारी