शादी के बंधन में बंध गए भाला फेंक खिलाड़ी Neeraj Chopra, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें – Utkal Mail

अमृत विचार, लखनऊ : पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics ) में रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) शादी के बंधन में बंध गए है। सोशल मीडिया पर नीरज ने अपनी शादी की बात साझा की है। नीरज ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तीन तस्वीरें अपलोड की है।
इन तस्वीरों में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा पत्नी हिमानी के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो के कैप्शन में नीरज ने लिखा- जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। उन्होंने यह भी लिखा कि हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हैं, जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार में बंधे हमेशा खुश।
दरअसल, पेरिस ओलंपिक में रजत पदक (silver medal ) हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा को अमेरिकी पत्रिका ‘ट्रैक एंड फील्ड न्यूज‘ (‘Track and Field News) ने वर्ष 2024 में भाला फेंक में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट (Best Male Athlete) करार दिया था। 2024 में हुए ओलंपिक खेलों में पाकिस्तान के अरशद नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहने वाले नीरज ने कैलिफोर्निया स्थित पत्रिका की 2024 की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : पूर्व राष्ट्रपति बोले, बार-बार चुनाव कराने से विकास कार्य होते हैं बाधित