बाराबंकी : मजबूत बैरिकेडिंग, जल निकासी और महिलाओं के लिए बनाएं चेंजिंग रूम – Utkal Mail

बाराबंकी, अमृत विचार : 11 जुलाई से शुरू होने वाले लोधेश्वर महादेव के सावनी मेले की तैयारियां चल रही हैं। उप जिलाधिकारी विवेक शील यादव ने मंगलवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ तहसीलदार विपुल कुमार सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे भी मौजूद थे।
एसडीएम ने मेले में लगाई जा रही बैरिकेडिंग में पतली बल्लियों का प्रयोग देखकर आपत्ति जताई। उन्होंने ठेकेदार और जिला पंचायत के अवर अभियंता को मोटी और मजबूत बल्लियां लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। बारिश के मौसम को देखते हुए जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
अभरण सरोवर में महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने का आदेश भी दिया गया। निरीक्षण के दौरान बिजली, साफ-सफाई और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की गई। एसडीएम ने सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान राजन तिवारी, चौकी इंचार्ज महादेवा संतोष कुमार त्रिपाठी, सचिव रविंद्र कुमार, लेखपाल संतोष कुमार, नूर मोहम्मद, गुरशरण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महादेवा मार्ग की मानक विहीन इंटरलॉकिंग दोबारा धंसी
लोधेश्वर महादेवा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान बनाई गई इंटरलॉकिंग की गंभीर खामियां दूर नहीं हो रही हैं। सूरतगंज महादेवा मार्ग के दोनों तरफ बनाई गई इंटरलॉकिंग पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गई थी। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने ठेकेदार से मरम्मत कराई। लेकिन बुधवार को मामूली बारिश में ही इंटरलॉकिंग फिर से धंस गई। सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने से इंटरलॉकिंग खोखली हो गई है। इससे लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। 11 जुलाई से श्रावण मास का मेला शुरू होने वाला है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु दूर-दराज से यहां आएंगे। मेले में छोटे-बड़े वाहन सड़क किनारे खड़े होते हैं। खराब इंटरलॉकिंग की वजह से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
पौराणिक नाग देवता मेले का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

मजीठा में स्थित पौराणिक नाग देवता मेला 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रदेश के खाद एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बुधवार को मेले का उद्घाटन किया। मेला गुरु पूर्णिमा से शुरू होकर नाग पंचमी तक चलेगा। जिले के साथ-साथ दूरदराज के स्थानों से श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मेला कमेटी ने कई महीने पहले से तैयारियां शुरू कर दी थीं। मंदिर परिसर में रंगाई-पुताई की गई है। पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त कराई गई है। साफ-सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। मेला कमेटी के व्यवस्थापक प्रबंधक देवकीनंदन वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें गिरजा शंकर, राज बहादुर वर्मा, रूमसुम वर्मा, लालता प्रसाद कोरी, अशोक कुमार, राकेश कुमार, मोहित कुमार वर्मा और शेर बहादुर सिंह शामिल हैं। प्रबंधक देवकीनंदन वर्मा ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन और पुलिस का पूर्ण सहयोग मिलेगा। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। सुरक्षा के लिए इन मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।
यह भी पढ़े-बाराबंकी में ड्यूटी पर गई आशा बहू संदिग्ध हालात में लापता