Stock Market: सेंसेक्स, निफ्टी में शुरुआती बढ़त के बाद उतार-चढ़ाव – Utkal Mail

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन शुरुआती सौदों के बाद इनमें उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 231.97 अंक चढ़कर 74,834.09 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 65.75 अंक की बढ़त के साथ 22,613.30 अंक पर रहा। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही सूचकांकों में उतार-चढ़ाव का देखने का मिला और वे ऊंच व निचले स्तर के बीच कारोबार करने लगे।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक तेजी में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.77 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर सपाट रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,529.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद थे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: पुलिस के सामने ही पति ने दांत से काटी पत्नी की नाक, शिव बारात जुलूस से बच्चों को बुलाने गई थी महिला