नवीनतम एस-आईवीएल तकनीक से हृदय और किडनी रोगी को मिला नया जीवन – Utkal Mail

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पारस हेल्थ अस्पताल के चिकित्सकों ने 65 वर्षीय हृदय और किडनी रोगी महिला का नवीनतम एस-आईवीएल तकनीक से बिना सर्जरी सफल उपचार करने से नया जीवन मिला है।
पारस हेल्थ के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ अमित खंडेलवाल ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि मरीज 20 साल से मधुमेह, थायरॉयड और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से जूझ रही थी। इस कारण उसकी किडनी कमजोर हो गयी थी और छह साल से एमएच डायलिसिस करवाना पड़ रहा था। दो बार ब्रेन का ऑपरेशन हो चुका था और घुटने का भी रिप्लेसमेंट हुआ था। इस साल मई में उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे स्थिति और गंभीर हो गयी। उन्हें तुरंत पारस हेल्थ में भर्ती करवाया गया, जहां जांच में सामने आया कि उनकी तीनों मुख्य हृदय धमनियां ब्लॉक हैं।
डॉ खंडेलवाल ने कहा, “मधुमेह और अन्य बीमारियों ने उनके दिल को कमजोर कर दिया था। उनकी तीनों कोरोनरी धमनियां में ब्लॉकेज थे, लेफ्ट मेन में भी ब्लॉकेज था, जिससे उन्हें बहुत थकावट, सांस में तकलीफ और चक्कर आ रहे थे। ”
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बलौदा बाजार में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर ऑफिस को किया आग के हवाले