भारत
तमिलनाडु: ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, आठ लोगों की मौत, 20 अन्य घायल – Utkal Mail
मदुरै (तमिलनाडु)। तमिलनाडु के मदुरै में शनिवार को ट्रेन के एक खड़े डिब्बे में आग लग गई। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यहां यार्ड (जहां खाली ट्रेन को खड़ा किया जाता है) में एक पर्यटक ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। टीवी चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। इस घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
एक अधिकारी का कहना है कि तमिलनाडु में ट्रेन में आग लगने की घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 अन्य घायल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की सफलता पर कहा- भारत की उपलब्धि को लेकर दुनियाभर के लोगों में उत्साह है