शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में CM नीतीश फिसलकर गिरे, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया, VIDEO वायरल – Utkal Mail
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पैर फिसलने की वजह से वह गिर जाते हैं। दरअसल, नीतीश कुमार पटना यूनिवर्सिटी में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। यहां कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान वह गिर पड़े। अचानक नीतीश के गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया और सुरक्षाकर्मियों ने उठाया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैर फिसलने की वजह से गिरे, सुरक्षाकर्मियों ने उठाया pic.twitter.com/NhRly86XNT
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 5, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शिक्षक दिवस के अवसर पर पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे और दोनों नेता पर्दा हटाने के लिए डोरी खींच ही रहे थे कि नीतीश कुमार का पैर फिसल गया और वह गिर गए।
ये भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर बोले राहुल गांधी, ‘अपने विरोधियों को भी अपना गुरु मानता हूं’