खेल

Ravindra Jadeja 300 Wickets : कानपुर टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 300 विकेट – Utkal Mail

कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए हैं। रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खालिद अहमद का विकेट लेने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम की। 

भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज  
जडेजा के अलावा टेस्ट में भारत के लिए 300 या उससे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन (524), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) ने लिए हैं। विश्व क्रिकेट की बात करें तो जडेजा 300 विकेट लेने वाले 38वें गेंदबाज हैं। इसके अलावा वह भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 300 विकेट झटके हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा विकेट (800) है। भारतीय सरजमीं पर जडेजा ने पहला टेस्ट साल 2012 में खेला था। 

ये भी पढे़ं : IND vs BAN Test Series : जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी, बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमटी…मोमिनुल हक ने जड़ा शतक


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button