खेल

लखनऊ प्रीमियर लीग जून में होगी आयोजित, आपस में भिड़ेंगी 6 टीमें  – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) आगामी जून माह में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जायेगी। यह फैसला क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की बैठक में लिया गया। बीबीडी बैडमिंटन के मीटिंग हाल में आयोजित हुई बैठक में टीम खरीदने के इच्छुक खरीदार भी मौजूद रहे। बैठक में सीएएल के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल के साथ ही सुजय त्रिपाठी, लीग के कमिश्नर एसपी मिश्र और अन्य पदाधिकारियों ने लीग के आयोजन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की। टीम लेने के इच्छुक लोगों ने अपने सवाल आयोजकों के सामने रखे, जिनके जवाब डॉ. नवनीत सहगल ने दिये। 

बैठक में तय हुआ कि क्वाड स्पोर्ट्स के सीईओ आकाश उपाध्याय इस लीग का संचालन करेंगे। आकाश ने भी खरीदारों को बताया कि टीमें खरीदने से उनके व्यापार में किस तरह से लाभ होगा। बैठक में यह निर्णय हुआ कि आगामी एक फरवरी को फ्रेंचाइजी का एलाटमेंट किया जाएगा। एक अप्रैल को प्लेयर ड्राफ्ट के बाद जून माह में केडी सिंह बाबू स्टेडियम लीग के मुकाबले आईपीएल की तर्ज पर खेले जायेंगे। इस लीग में 6 टीमें भाग लेंगी। लीग के दौरान दिन-रात के 34 मैच खेले जाएंगे। इस लीग का लाइव प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा। लीग में जिन खिलाड़ियों जिनका प्रदर्शन अच्छा होगा, उन्हें भविष्य में बेहतर अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ेः गर्वित के शुभारक ने सभी को पीछे छोड़ा, ADLD Toyota Cup के लिए हुई घुड़दौड़ प्रतियोगिता


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button