विदेश
China: हेनान प्रांत में स्कूल के छात्रावास में लगी आग, 13 की मौत – Utkal Mail
बीजिंग। मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक स्कूल के छात्रावास में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह घटना यानशानपु गांव के यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार देर रात हुई।
इसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मृतकों में कितने बच्चे शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और रात करीब 11:38 बजे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्कूल से जुड़े एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- संबंधों की बहाली पाकिस्तान और ईरान के लिए फायदेमंद : पाक कार्यवाहक प्रधानमंत्री काकर