खेल

UP T20 League 2025: आज 170 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, लीग के मिनी ऑक्शन के बाद तैयार होंगी छह टीमें – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः यूपी टी-20 लीग के तीसरे सत्र के लिए बुधवार को होने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस एक दिवसीय  नीलामी सेंट्रम होटल में होगी। इस मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के 170 से अधिक खिलाड़ियों के लिए 45 स्लॉट पर बोली लगेगी।

लीग की छह फ्रेंचाइजी टीमें अपनी जरूरत के अनुसार बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और विकेटकीपर खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इस बार लीग के मुकाबले 23 अगस्त से 16 सितंबर तक लखनऊ और कानपुर में आयोजित होने की संभावना है, जिसकी पुष्टि बुधवार को मिनी ऑक्शन के दौरान होगी।

टीमें और रिटेन खिलाड़ी:

मेरठ मावरिक्स: स्वास्तिक चिकारा, रितुराज शर्मा, यश, जीशान अंसारी, रिंकू सिंह, रजत, रितिक, माधव कौशिक, अक्षय, दिव्यांश, विजय, विशाल

काशी रुद्रांस: करण शर्मा, अर्नव बलियान, शिवम मावी, शिव, सुनील, यशोवर्धन, अमर चौधरी

कानपुर सुपरस्टार्स: शौर्य सिंह, आदर्श सिंह, मोहसिन खान, समीर रिजवी, आकिब खान, विनीत पनवार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, शुभम मिश्रा, अभिषेक पांडे

लखनऊ फॉल्कंस: भुवनेश्वर कुमार, समर्थ सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षु बाजवा, विप्रज निगम, आराध्या यादव, अभिनंदन सिंह, कृतज्ञ सिंह, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह, समीर चौधरी, प्रांजल सैनी

गोरखपुर लॉयंस: अब्दुल रहमान, ध्रुव जुरेल, यश दयाल, आर्यन जुयाल, अक्शदीप नाथ, शिवम शर्मा, विजय यादव, रोहित द्विवेदी, हरदीप सिंह, अंकित चौधरी, विशाल निशाद, सिद्धार्थ यादव

नोएडा किंग्स: काव्या तेवतिया, मोहम्मद अमान, मोहम्मद शरीम, कुणाल त्यागी, आदित्य शर्मा, अजय कुमार, नमन तिवारी, प्रशांत वीर, राहुल राजपाल

यह भी पढ़ेः Agra: शाहदरा फ्लाई ओवर पर हुआ भीषण सड़क हादसा, आम ला रही गाड़ी पलटी, चार की मौत, एक की हालत गंभीर


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button