भारत
ओडिशा संवादिक संगठन की ओर से स्वच्छता अभियान
कटक : ओडिशा संवादिक संगठन की ओर से बालिजात्रा समापन के बाद बालिजात्रा मैदान एवं गड़गड़ेश्वर मंदिर के चारों तरफ स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान किया गया. गौरतलब है कि 8 नवंबर से 17 नवंबर तक बालीजात्रा का आयोजन किया गया था बालिजात्रा के समापन के बाद शुक्रवार को प्रातः 7 बजे ओडिशा संवादिक संगठन की टीम की ओर से सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें बालीजात्रा मैदान एवं गड़गड़ेश्वर मंदिर के चारों तरफ सफाई की गई एवं कूड़े कचरे को उठाया गया. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष मुकुंद कुमार सिन्हा, सचिव प्रसन्न दास, उपाध्यक्ष अंनघा पंडा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, समाजसेवी डॉक्टर दीपायन पटनायक, प्रमोद कुमार बरपांडा एवं बीजेपी कटक नगर अध्यक्ष ललातेंदु बरु मुख्य रूप से उपस्थित रहकर सफाई अभियान को सफल बनाया.