Hong Kong Rain: बारिश ने तोड़ा 139 साल का रिकॉर्ड, हांगकांग शहर में अलर्ट जारी – Utkal Mail
हांगकांग। हांगकांग में शक्तिशाली तूफान हाइकुई के कारण गुरुवार रात से जारी मूसलाधार वर्षा ने 139 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। हांगकांग वेधशाला (एचकेओ) ने बताया कि गुरुवार रात से देश के अधिकांश क्षेत्रों में 70 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई जबकि न्यू टेरिटरीज के उत्तर-पूर्वी हिस्से और हांगकांग द्वीप पर 200 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश से द्वीप पर वर्ष 1884 में हुई बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है।
सुरक्षा ब्यूरो के तहत आपातकालीन निगरानी और सहायता केंद्र ने स्थानीय समयानुसार गुरुवार रात करीब 11:05 बजे अलर्ट जारी किया । प्राकृतिक संबंधी आपदाओं को नियंत्रण रखने एवं इससे बचाव के लिए निकासी सेवा विभाग (डीएसडी), राजमार्ग विभाग (एचवाईडी), गृह मामलों के विभाग (एचएडी) और संबंधित विभागों सहित कई एचकेएसएआर सरकारी विभाग संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं।
यहां भारी बारिश से अचानक आई बाढ़ से निपटने के लिये किये गये प्रयासों को लेकर हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एचकेएसएआर) सरकार ने अपने सभी विभागों को जबाव देने का निर्देश दिया है।
देश के अधिकांश हिस्सों में जारी मूसलाधार वर्षा से अचानक बाढ़ आने की आशंका के चलते, एचएडी ने आपातकालीन समन्वय केंद्र को सक्रिय किया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए शिविर खोले गये। अब तक करीब 12 शिविरों में लोगों को स्थानांतरित किया जा गया है। एचकेएसएआर सरकार के एक प्रवक्ता ने नागरिकों से निचले इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें:- US-Ukraine Relations: अमेरिका ने की यूक्रेन के लिए 60 करोड़ डॉलर के नए सहायता पैकेज की घोषणा