Desi Jugad : किसान ने बनाया ऐसा देसी जुगाड़ जिससे गेहू काटना हुआ आसान – Utkal Mail
हमारा देश देशी जुगाड़ों की श्रेणी में नंबर 1 पर आता है साथ ही भारत कृषी प्रधान देश है। यहां के किसान अपने खेतों में हर तरह की फसलें उगाते हैं। इस बीच इन दिनों गेहूं की कटाई का सीजन चल रहा है और देशभर के किसान गेहूं काटने के लिए तमाम तरह की मशीनों की मदद ले रहे हैं. लेकिन छोटे कृषक अभी भी हाट से ही गेहू की कटाई करते है
किसान ने बनाया देसी जुगाड़
यह भी पढ़े – Desi Jugad : एक शख्स ने बाइक पर लगाई ह्यड्रोलिक ट्राली, यह देसी जुगाड़ देखकर लोगो ने की जमकर तारीफे
इस बिच एक किसान ने ऐसा देसी जुगाड़ बनाया है जिसकी मदद से घंटो का काम मिनटों में होता है और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नही पड़ती इस देसी जुगाड़ को देखकर जमकर तारीफे की गयी यह देसी जुगाड़ बहुत किसानो के काम आ सकता है इस फोटो में एक किसान बेहद देसी अंदाज में गेहूं की कटाई करता नजर आ रहा है. फोटो में नजर आ रहा है कि उन्होंने इस तरह से पूरे खेत की कटाई की है. इसके लिए उन्होंने घर में ही गेहूं काटने की मशीन बना ली है। उन्होंने एक मजबूत खंभे में कटाई के कुछ उपकरण लगाए हैं और साथ में एक देशी कंटेनर भी लगाया है। इसे चलाकर यह एक झटके में फसल को काटती नजर आ रही है।
यह भी पढ़े – जानिए स्वादिष्ट मसाला डोसा बनाने की रेसिपी, स्वाद ऐसा की मुँह में पानी आ जायेगा
सारे किसानो का काम हुआ आसान
इस डिवाइस की मदद से वह अकेले ही कई मजदूरों का काम आसानी से कर लेता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि ये किसान भाइयों के काम आ सकता है. आपको बता दें कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में गेहूं की कटाई के पारंपरिक तरीके अलग-अलग हैं। कोई ट्रैक्टर से मशीन बांधकर गेहूं की कटाई करता है तो कोई कंपाउंड मशीन से गेहूं की कटाई करता है