विदेश
दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता ली जे म्युंग पर अज्ञात व्यक्ति ने किया हमला, गर्दन पर चाकू से किया वार – Utkal Mail

सियोल। दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता ली जे म्युंग पर मंगलवार को दक्षिणपूर्वी बुसान शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए। बुसान के आपात कार्यालय ने बताया कि ली बुसान शहर के एक नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल के दौरे पर आए थे तभी उन पर हमला किया गया।
मुख्य विपक्षी दल ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख ली हमले में बेहोश हो गए लेकिन अभी उनकी हालत के बारे में कुछ पता नहीं चला है। दक्षिण कोरियाई मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावर ने ली की गर्दन पर वार करने के लिए चाकू जैसे हथियार का इस्तेमाल किया। ली 2022 में राष्ट्रपति यून सुक यियोल से बहुत कम अंतर से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए थे।
ये भी पढ़ें- अगर बिल्ली को घर में बंद रखेंगे तो क्या वह ऊब नहीं जाएगी?
ृ