5G की दुनिया में जलवा दिखाने आया न्यू iQOO Pad Air, रॉयल फीचर्स के साथ मिल रही तगड़ी कैमरा क्वालटी, जाने कीमत – Utkal Mail

5G की दुनिया में जलवा दिखाने आया न्यू iQOO Pad Air, रॉयल फीचर्स के साथ मिल रही तगड़ी कैमरा क्वालटी, जाने कीमत आज कल मार्केट में शानदार कैमरा फ़ोन के साथ लोग टैबलेट का इस्तेमाल भी खूब करते है कोई ऑफिस में काम काज के लिए अधिकतर लोग टैबलेट का ही उपयोग करते है इसीलिए मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए iQOO ने अपने ग्राहकों के लिए अपना नया टैबलेट iQOO Pad Air लॉन्च किया है, आईये जाने इसके फीचर्स के बारे में…
iQOO Pad Air के रॉयल फीचर्स
iQOO Pad Air के रॉयल फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस टैबलट में कई सारे फीचर्स दिए गए है, जिसमें 11.5 इंच की LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2800×1840 पिक्सल है और साथ ही में यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स की ब्राइटनेस, 3:2 आस्पेक्ट रेशियो और HDR10 के साथ आती है और इस टैबलेट में बेहतर गेमिंग के लिए स्नैपड्रैगन 870 का तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है और यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित ओरिजिनओएस 3 पर चलता है और यह टैबलेट iQOO पेंसिल और iQOO कीबोर्ड एयर जैसी एक्सेसरीज का समर्थन करता है।
यह भी पढ़े : – iphone के चिथड़े उड़ा देंगा Motorola का Bendable Smartphone, जाने तगड़े फीचर्स और कीमत…
iQOO Pad Air की तगड़ी कैमरा क्वालटी
iQOO Pad Air की तगड़ी कैमरा क्वालटी के बारे में बात की जाए तो इस टैबलेट में इस टैबलेट के पीछे 8 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है, जो कई शूटिंग मोड और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और आगे की तरफ वीडियो कॉलिंग पर बात करने के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।
यह भी पढ़े : – iphone की नईया डूबा देंगा Realme का झक्कास स्मार्टफोन, लक्जरी कैमरा क्वालिटी के साथ मिल रही पॉवरफुल बैटरी, जाने कीमत
iQOO Pad Air की पॉवरफुल बैटरी
iQOO Pad Air की पॉवरफुल बैटरी के बारे में बात की जाए तो इस टैबलेट में 8500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो की अपने 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है और बात की जाए इस टैबलेट के स्टोरेज की तो इसमें 8GB या 12GB RAM और 128GB, 256GB या 512GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज है।
5G की दुनिया में जलवा दिखाने आया न्यू iQOO Pad Air, रॉयल फीचर्स के साथ मिल रही तगड़ी कैमरा क्वालटी, जाने कीमत
iQOO Pad Air की कीमत
iQOO Pad Air की कीमत के बारे में बात की जाए तो इस टैबलेट की नई 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (तकरीबन 20,633 रुपये) है, जबकि 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,999 युआन (लगभग 22,953 रुपये) है। इसके अलावा, 12GB+256GB वेरिएंट 2,299 युआन (लगभग 26,434 रुपये) पर उपलब्ध है, और सबसे बड़ा वेरिएंट, 12GB+512GB, की कीमत 2,599 युआन (लगभग 29,916 रुपये) है।