खेत में गिरा जख्मी को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
नावाडीह (बेरमो) : अज्ञात वाहन के चकमा से असंतुलित होकर सड़क किनारे बाइक समेत गिरा जख्मी व्यक्ति को नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित सोमवार की शाम लगभग पांच बजे अपने नीजी वाहन से प्राथमिक उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में भर्ती कराया । यहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया है । जानकारी अनुसार नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित नीजी वाहन से सोमवार की शाम विधि व्यवस्था को ले गश्ती करते हुए सहरिया, भेंडरा होते हुए बाराडीह पहुंचे । यहां से कुछ दूर आगे बढ़े कि सड़क किनारे खेत पर एक बाइक गिरा देखा । वाहन रोककर जब वह निकट पहुंचे तो एक व्यक्ति को जख्मी हालत में पाया । जिसके बाद थाना प्रभारी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल अपने वाहन पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया । जख्मी व्यक्ति की पहचान बोकारो सेक्टर नौ निवासी संजय महतो के रुप में की गई । उसने पुलिस को बताया कि वह असंतुलित होकर बाइक समेत खेत में गिर गया था ।