बिज़नेस

रिटेलर्स की बिक्री जुलाई माह में 9 प्रतिशत की वृद्धि: RAI सर्वे  – Utkal Mail


नई दिल्ली। खुदरा कारोबार करने वाली फर्मों के मंच रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) की एक नयी सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2023 में खुदरा कारोबारियों की बिक्री में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है।

सर्वे के अनुसार अब ग्राहकों की दिनचर्या सामान्य हो गयी है और वे सामान की तलाश ऑनलाइन मंचों पर करके उसकी खरीद के लिए दुकानों पर आने लगे हैं। आरएआई सर्वे के 42वें संस्करण के निष्कर्षों के बारे में एसोसिएशन के मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) कुमार राजगोपालन ने कहा,  खुदरा विक्रेताओं ने जुलाई 2023 के महीने में अपने कारोबार में नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी।

 उन्होंने कहा कि क्यूएसआर (त्वरित सुविधा वाले रेस्त्रां) और खाद्य और किराना कारोबार की बिक्री में क्रमशः 15 प्रतिशत और 14 प्रतिशत की वृद्धि दिखी, जबकि आभूषणों में 12 प्रतिशत तथा खेल-कूद के सामानों की बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

राजगोपालन ने कहा, उपभोक्ताओं की दिन चर्या अब अपनी सामान्य गति में आ गयी है और ऐसे में हम ओ2ओ का रुझान देख रहे हैं जिसमें ग्राहक अपनी पसंद का माल ऑनलाइन मंचों पर तलाशते हैं लेकिन खरीदारी दुकान में करते हैं।

सर्वे के अनुसार देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रों के खुदरा व्यवसायों ने जुलाई 2022 की तुलना में इस वर्ष जुलाई में बिक्री में वृद्धि का अनुभव किया है। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया देश में संगठित क्षेत्र के खुदरा विक्रेताओं का फोरम है।

ये भी पढे़ं- भाजपा बेवजह केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है: कांग्रेस


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button