जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक और आतंकवादी ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ जारी मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक अधिकारी ने कहा, ”हीरानगर बेल्ट के सैदल सोहल गांव में मुठभेड़ में एक और आतंकवादी को मार गिराया गया है, जिससे मरने वाले आतंकवादियों की संख्या दो हो गई है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया है और कुछ नागरिक घायल हो हुए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम मंगलवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी। इस हमले में यअधिकारी बाल-बाल बच गये।आतंकवादियों ने उनके आधिकारिक वाहन पर गोलियां चला दी थीं। अधिकारी ने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी था। क्षेत्र में और आतंकवादियों की छिपे होने की आशंका है।
ये भी पढ़ें- मैं इस दुविधा में हूं कि वायनाड का सांसद बना रहूं या रायबरेली का: राहुल गांधी