Asian Games Hangzhou 2023 : टीम इंडिया ने जीता गोल्ड, भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को धोया – Utkal Mail
हांगझोऊ। चीन में चल रहे एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में भारत बनाम श्रीलंका के बीच सोमवार को खेले जा रहे महिला क्रिकेट टी-20 के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट दिया है। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने बनाए। उन्होंने 45 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। मंधाना के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 बॉल पर 42 रन की पारी खेली।
- भारत को छठा झटका, जेमिमा रोड्रिग्स 42 रन बनाकर आउट। जेमिमा रोड्रिग्स को उदेशिका प्रबोधनी ने कर दिया चलता। जेमिमा ने 40 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए।
- टीम इंडिया को चौथा झटका, कप्तान हरमनप्रीत भी पवेलियन लौटीं।
- भारत को तीसरा झटका लगा है। ऋचा घोष 9 रन बनाकर आउट हईं।
- भारत को दूसरा झटका लगा है। स्मृति मंधाना आउट हो गई हैं। स्मृति ने 45 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक सिक्स शामिल रहा।
- भारत को पहला झटका लग चुका है। शेफाली वर्मा को सुगंधिका कुमारी ने स्टम्प आउट करा दिया। शेफाली वर्मा ने 15 बॉल पर 9 रन बनाए।
आज झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को स्वर्ण पदक और हारने वाली टीम को रजत से संतोष करना पड़ेगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने एक बदलाव किया है। टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई। उनपर बांग्लादेश दौरे पर खराब व्यवहार के कारण दो मैच का प्रतिबंध लगा था। कल हुए मुकाबले में भारतीय महिला टीम बांग्लादेश को हराकर फाइनल पहुंची। वहीं श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
दोनों टीमें इस प्रकार है..
भारत : स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर,तितास साधु,राजेश्वरी गायकवाड़ ।
श्रीलंका : चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विश्मी गुणारत्ना, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रनावीरा, इनोशी प्रियदर्शिनी, कविशा दिलहारी, ओशादी रनासिंघे, सुगंधिका कुमारी।
#Hallabol Ep. 7: Cricket Queens, it’s your time to shine! 🏏🇮🇳
Our 🇮🇳 Women’s Cricket Team is gearing up to take the field in the #AsianGames2022 finals today. They’ve shown remarkable skill, spirit, and sportsmanship throughout the tournament. Let’s rally behind these… pic.twitter.com/nVEbrlYLG2
— SAI Media (@Media_SAI) September 25, 2023
ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक