Rolls Royce ने भारत में लॉन्च की नई घोस्ट सीरीज II, शुरूआती कीमत जान हो जाएंगे हैरान – Utkal Mail

नई दिल्ली। ब्रिटिश लक्ज़री कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित प्रीमियम सेडान घोस्ट सीरीज II लॉन्च की, जिसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 8.95 करोड़ रुपये है। कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि रोल्स रॉयस मोटर कार्स के इतिहास में घोस्ट सबसे लोकप्रिय नामों में से एक रहा है।
नया घोस्ट सीरीज II अपने अनोखे और आत्मविश्वासी डिज़ाइन के साथ ड्राइवर-केंद्रित अनुभव प्रदान करता है। इसकी स्लीक और मॉडर्न लुक इसे एक शानदार बेस्पोक कमीशन कार बनाती है, जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
रोल्स-रॉयस के अनुसार, इस कार में पहले से कहीं अधिक प्रीमियम इंटीरियर फिनिश, एडवांस टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स दिए गए हैं, जिससे यह डिजिटल युग की अनूठी लक्ज़री कार बनती है। रोल्स रॉयस मोटर कार्स के क्षेत्रीय निदेशक (एशिया-प्रशांत) इरेन निक्केन ने कहा, “हमारे ग्राहक घोस्ट की हैंडलिंग क्षमताओं और बेस्पोक डिज़ाइन को खूब पसंद करते हैं। घोस्ट सीरीज II अपने मूल सिद्धांतों पर कायम रहते हुए भी हर स्तर पर अपग्रेड की गई है। यह अब तक की सबसे तकनीकी रूप से एडवांस और ड्राइवर-केंद्रित V12 रोल्स-रॉयस है।”
घोस्ट सीरीज II को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। घोस्ट सीरीज II की एक्स शोरूम कीमत 8.95 करोड़ रुपये, घोस्ट एक्सटेंडेड सीरीज II की 10.19 करोड़ रुपये और ब्लैक बैज घोस्ट सीरीज II की 10.52 करोड़ रुपये है। इरेन निक्केन के अनुसार, भारत में रोल्स रॉयस की मांग लगातार बढ़ रही है और वर्ष 2024 में लक्ज़री कार बाजार में लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, “अब जब घोस्ट सीरीज II भारत में उपलब्ध है तो मुझे विश्वास है कि ग्राहक और भी अधिक अनुकूलित और विशिष्ट मोटर कार्स के लिए उत्साहित होंगे।” रोल्स रॉयस की यह नई सीरीज चेन्नई के शोरूम में ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत ग्राहक की कस्टमाइज़ेशन पसंद पर निर्भर करेगी।
ये भी पढ़ें-‘सबका साथ, सबका विकास’ हमारी सरकार का मूलमंत्र , कांग्रेस के लिए ‘फैमिली फर्स्ट’, राज्यसभा में पीएम मोदी का वार