कनाडाः हेरिटेज फेस्टिवल में हुआ बड़ा हादसा, बेकाबू कार ने उतारा नौ को मौत के घात, कई घायल – Utkal Mail

वैंकूवरः कनाडा में ‘फिलिपिनो हेरिटेज फेस्टिवल’ के दौरान एक व्यक्ति ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी, जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वैंकूवर पुलिस ने पुष्टि की कि एक व्यक्ति द्वारा उत्सव के दौरान भीड़ में गाड़ी घुसा देने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। उसने बताया कि घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना शनिवार रात 8.14 बजे हुई। इसने बताया कि घटना के सिलसिले में वैंकूवर निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है।
वैंकूवर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि शनिवार रात 8 बजे के बाद ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर के पास एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान एक ड्राइवर ने भीड़ में अपनी एसयूवी घुसा दी। इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई भयावह वीडियो वायरल हो गए, जिनमें पीड़ित जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं, कुछ मृत या गंभीर रूप से घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारी।
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ेः पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए टीटीपी के 41 आतंकवादी