धर्म

Accident in Udhampur: उधमपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कैब की टक्कर में 5 अमरनाथ तीर्थयात्री घायल   – Utkal Mail

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले में आज श्री अमरनाथ यात्रा के पाँच तीर्थयात्री उस समय घायल हो गए जब उन्हें ले जा रही एक कैब को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बट्टल बल्लियां इलाके के औद्योगिक चौक पर हुई। पंजाब के गुरदासपुर निवासी विलियम नामक ट्रक चालक ने कथित लापरवाही के कारण कैब को टक्कर मार दी। 

ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे सड़क पर लगे बैरियर और कंसर्टिना तार क्षतिग्रस्त हो गए और फिर तीर्थयात्रियों की कैब से टकरा गया। घायल तीर्थयात्रियों की पहचान हरिश्चंद जायसवाल, कौशल किशोर, वीर भद्र, आज़ाद घोंड और अजय मदेशिया के रूप में हुई है। सभी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी है। सभी को इलाज के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

7,908 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू बेस कैंप से रवाना 

जम्मू बेस कैंप से श्री अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित होने के बाद आज सुबह 7,908 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था ‘बम बम भोले’ का जयकारा लगाते हुए यात्री निवास भगवती नगर बेस कैंप से दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। बालटाल मार्ग पर भूस्खलन और भारी बारिश के कारण कल जम्मू और पहलगाम-चंदनवाड़ी बेस कैंप से किसी भी जत्थे को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई थी। 

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्री आज 261 वाहनों के बेड़े में बेस कैंप से रवाना हुए। उन्होंने आगे कहा, “कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7,908 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू बेस कैंप से कश्मीर स्थित श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।” उन्होंने आगे बताया कि 2,879 तीर्थयात्री पहलगाम और 5,029 तीर्थयात्री बालटाल के लिए 261 वाहनों के काफिले में रवाना हुए, जिनमें हल्के मोटर वाहन और भारी मोटर वाहन दोनों शामिल थे। 38 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा दोनों मार्गों से दो जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ शुरू हुई। यात्रा 9 अगस्त को समाप्त होगी। अब तक 2 लाख से अधिक तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल के दर्शन कर चुके हैं। 

ये भी पढ़े : PM मोदी कल जायेगें वेस्‍ट बंगाल, विभिन्न परियेाजनाओं का करेंगे उदघाटन-शिलान्यास


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button