CBSE ने जारी की नई गाइडलाइन CTET,जानिये जानकारी इस के बारे में – Utkal Mail
CBSE ने जारी की नई गाइडलाइन CTET,जानिये जानकारी इस के बारे में सीबीएसई बोर्ड सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन करेगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया था। वे उम्मीदवार जिन्होंने किसी वजह से अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। वे अब कर सकते है। ऐसा करने के लिए उन्हें सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाना होगा। इस वेबसाइट से परीक्षा संबंधी दूसरी जानकारियाँ भी पाई जा सकती है।
ये भी पढ़े : Mahindra के चिथड़े उड़ाने Toyota ने खेला दाव लांच की लग्जरी कार, स्टैंडर्ड फीचर्स के दे रही पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत
सीबीएसई सीटीईटी एग्जाम देने से पहले इन नियमों का करे पालन
अपने साथ ये आइटम न ले जाए- किसी प्रकार का टेक्स्ट मैटीरियल, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, स्केल, कैलकुलेटर, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लॉग टेबल, कार्ड बोर्ड, स्मार्ट वॉच, डिजिटल कैलकुलेटर, कोई भी डिजिटल डिवाइस, हैवी ज्यूलरी, फोन, ब्लूटूथ, हेडफोन, हेल्थ बैंड आदि।
अपने साथ ब्लैक या ब्लू बॉल पॉइंट पेन ले जाएं, इससे ही ओएमआर शीट भर दे। ये बाद याद रखे कि ओएमआर शीट भरने में पेंसिल का इस्तेमाल न करें, वरना आपकी कॉपी रिजेक्ट कर दी जाएगी। अच्छी क्वालिटी का पेन साथ में रखें व दो से तीन पेन रखें ताकि कोई समस्या होने पर ऑप्शन हो, किसी और से मद्द न मांगनी पड़े।
सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्टा का आयोजन दो परीक्षाओं के लिए किया जाएगा। पेपर वन व पेपर टू, पेपर वन की टाइमिंग है, सुबह 9.30 बजे व पेपर टू की टाइमिंग है, दोपहर 2 बजे।
ये भी पढ़े : Investment Tips: स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, एक साल में इसने दिया 38% से ज्यादा का रिटर्न
रिपोर्टिंग टाइम के बाद जो उम्मीदवार पहुँचेंगे, उन्हें परीक्षा नहीं देनी होगी, बेहतर होगा समय का ध्यान रखे व समय से परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाए।परीक्षा से निश्चित समय पहले सेंटर पहुँच जाएं, इसके लिए पहली पाली के लिए आपको कम से कम सुबह 7.30 बजे व दूसरी पाली के लिए कम से कम दोपहर में 12 बजे तक सेंटर पर पहुँच जाना है।वेबसाइड प्र जा कर जानकारी चेक कर ले