खेल

Asia Cup 2023 : एशिया कप के लिए दिल्ली में होगा टीम इंडिया का चयन, कप्तान रोहित शर्मा भी होंगे शामिल – Utkal Mail


नई दिल्ली। अजीत अगरकर के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की पुरुष सीनियर चयन समिति पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम चुनने के लिए  21 अगस्त को नई दिल्ली में बैठक करेगी। कप्तान रोहित शर्मा बैठक में भाग लेने के लिए उपलब्ध होंगे। इस बैठक का सबसे अहम मुद्दा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन होगा, जिन पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी।

भारत अपने तीन स्टार खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर चिंतित है। हालांकि बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज से वापसी कर ली है और टीम की कमान संभाल रहे हैं। मौजूदा सीरीज में बुमराह की फिटनेस पर सिलेक्टर्स की नजर होगी। राहुल और अय्यर जैसे खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी केवल सिमुलेशन मैच खेल रहे हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज होने के बावजूद सूर्यकुमार का प्रदर्शन वनडे में बेहद सामान्य रहा है और उन्होंने अपनी पिछली 17 पारियों में पचास से अधिक का स्कोर नहीं बनाया है। वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में शानदार पदार्पण के बाद चौथे नंबर के लिए तिलक वर्मा को भी शामिल करने की चर्चा चल रही है। 

बीसीसीआई ने अभी तक एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। जबकि पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश जैसे देशों ने पहले ही अपनी एशिया कप टीम की घोषणा कर दी है। वहीं इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रोविशनल टीम की घोषणा कर दी है। 

एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में करेगा। टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में ही खेला जाएगा।

  • ग्रुप-ए: भारत, नेपाल और पाकिस्तान।
  • ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।

ये भी पढ़ें : Asian Games : एशियाड के लिए चुनी गई टीम में कई अनफिट खिलाड़ी, रानी रामपाल का दावा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button