Stock Market: अमेरिका के 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने से लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक फिसला – Utkal Mail

मुंबई। अमेरिका की भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क और जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई। बीएसई का सेंसेक्स 786.36 अंक की गिरावट के साथ 80,695.50 अंक पर खुला।
पावरग्रिड, इटरनल और टाटा स्टील में लिवाली से एक समय यह 81,050.83 अंक तक पहुँचा, लेकिन फिर 81 हजार से नीचे उतर गया। खबर लिखे जाते समय सूचकांक 526.14 अंक यानी 0.64 प्रतिशत नीचे 80,955.72 अंक पर था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 125.10 अंक टूट कर 24,642.25 अंक खुला।
यह बाद में 24,728.95 अंक को छूने के बाद खबर लिखे जाते समय 148.10 अंक यानी 0.6 प्रतिशत की गिरावट में 24,706.95 अंक पर रहा। एनएसई में सभी सेक्टरों के सूचकांक लाल निशान में थे। तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, आईटी, फार्मा और ऑटो सेक्टर ज्यादा दबाव में रहे।
रुपया 14 पैसे चढ़कर 87.66 प्रति डॉलर पर
रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 14 पैसे उबरकर 87.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क लगाने तथा रूसी कच्चा तेल एवं हथियार खरीदने पर जुर्माना लगाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हस्तक्षेप की आशंका के बीच रुपया संभला है।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि तीन साल से अधिक समय में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट यानी 89 पैसे टूटने के बाद रुपये ने कुछ हद तक वापसी की है लेकिन अब भी नकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 87.66 पर खुला। फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.74 के शुरुआती निचले स्तर को छू गया।