भारत
कुशीनगर में रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार, 6 की मौके पर मौत, गैस कटर से काटकर निकाले गए शव – Utkal Mail

लखनऊ/कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के भुजौली शुक्ल गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय कार में कुल 8 लोग सवार थे।
गैस कटर गाड़ी से काटकर निकाले गए शव
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को कार से बाहर निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन ने मिलकर राहत व बचाव कार्य किया।
खबर अपडेट हो रही है…