विदेश

जूलियन असांजे को मुक्त कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रयास, क्या जो बाइडेन के लिए बनेगी समस्या? – Utkal Mail


कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का अपने संक्षिप्त कार्यकाल के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बहुत व्यापक संपर्क रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अल्बनीज ने बाइडन के साथ चार औपचारिक बैठकें की हैं, जिनमें चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) में हुई दो बैठक भी शामिल हैं। बाइडन, अगले महीने अमेरिका की राजकीय यात्रा पर आ रहे अल्बनीज की मेजबानी करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई लेबर पार्टी की सरकार और अमेरिका के बीच संबंध घनिष्ठ हैं, जैसा कि दोनों नेताओं के बीच नजर आता है। 

विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को मुक्त कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्रयास हालांकि बाइडन के लिए विकट समस्याएं पेश करता है। संघीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में अल्बनीज की यात्रा से पहले इस संबंध में प्रयास करने के लिए अमेरिका की यात्रा करेगा। इस यात्रा को असांजे समर्थकों द्वारा निजी तौर पर वित्तपोषित किया जा रहा है। इसके लिए 65 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर जुटाए गये है। सांसद कांग्रेस के सदस्यों का पक्ष रखेंगे और विदेश विभाग तथा न्याय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। अमेरिका में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत केविन रुड निस्संदेह इस यात्रा की तैयारी में व्यस्त होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल गैर-सरकारी संगठनों के साथ भी बात करेगा, जिनमें अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन, फाउंडेशन फॉर इंडिविजुअल राइट्स एंड एक्सप्रेशन और कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स एंड रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स शामिल हैं। 

असांजे की कहानी जगजाहिर है
इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी गतिविधियों के बारे में अमेरिकी खुफिया जानकारी को 2010 में तत्कालीन अमेरिकी खुफिया अधिकारी ब्रैडली मैनिंग ने लीक किया था और लीक किये गये दस्तावेज विकीलीक्स वेबसाइट पर प्रकाशित हुए थे जिससे अमेरिका को काफी नुकसान हुआ था। असांजे ने लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में लंबे समय तक शरण ली। बाद में उन्हें वहां से निकाल दिया गया और वह वर्षों से ब्रिटिश जेल में बंद हैं और अपने प्रत्यर्पण को रोकने के लिए अदालती व्यवस्था के जरिये कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। अमेरिकी गोपनीय सैन्य दस्तावेजों को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करने को लेकर असांजे को अमेरिका प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर रहा है। 

अल्बनीज का कहना है कि असांजे का मामला बहुत लंबा खींच गया है; जब से लेबर पार्टी की सरकार निर्वाचित हुई है, उसके प्रत्यर्पण पर प्रगति की उम्मीदें कम हो गई हैं। इस साल की शुरुआत में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों की संवेदनशीलता को समझते हैं और उन्होंने घोषणा की कि यह ‘‘बहुत महत्वपूर्ण है कि यहां हमारे दोस्त इस मामले के बारे में हमारी चिंताओं को समझें।’’ सिडनी विश्वविद्यालय में अमेरिकी राजनीति के विशेषज्ञ साइमन जैकमैन का कहना है कि यह अच्छा है कि प्रतिनिधिमंडल जा रहा है, क्योंकि यह कार्रवाई के लिए समर्थन की व्यापकता को दर्शाता है। अगले साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए, डेमोक्रेट्स के सामने एक बड़ी चुनौती यह है कि बाइडन अपने आधार को कम करने के लिए लिए कुछ भी नहीं करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में फैला नया जंगली पोलियो वायरस संक्रमण, इस साल लाहौर में चौथा मामला


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button