बाराबंकी : केंद्रीय विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आगाज, उद्घाटन करने आये DM – Utkal Mail

बाराबंकी : केडी सिंह बाबू स्टेडियम में केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएं सोमवार से शुरू हो गईं। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने इन खेलों का उद्घाटन किया। समारोह में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी के विद्यार्थियों ने नृत्य और योग का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से टीम भावना के साथ खेलने की अपील की। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में लखनऊ संभाग के केंद्रीय विद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। बैडमिंटन में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की 19 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। क्रिकेट में अंडर-14 की 6 टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।
केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी का दबदबा
केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अंडर 14 क्रिकेट, अंडर 14, 17, 19 बैडमिंटन स्पर्धाओं में केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी के छात्रों का दबदबा रहा। अंडर 14 क्रिकेट मैच में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र पंकज यादव के छक्के और चौकों ने अर्धशतक बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी का मुकाबला केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर के साथ हुआ, जिसमें केंद्रीय विद्यालय बाराबंकी की टीम विजई रही। क्रिकेट की अन्य स्पर्धा में केंद्रीय विद्यालय अलीगंज प्रथम पाली का केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट के साथ हुआ, इसमें केंद्रीय विद्यालय कानपुर कैंट विजयी रहा। दूसरा दूसरा मैच केंद्रीय विद्यालय अलीगंज दूसरी पाली केंद्रीय विद्यालय सीतापुर के साथ हुआ जिसमें केंद्रीय विद्यालय सीतापुर शिफ्ट एक की टीम विजई रही।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : शादी से पहले दूल्हा लापता, परिजनों ने होने वाली बहू के प्रेमी पर जताया शक