स्वामी विवेकानंद का शिकागो में दिया गया भाषण वैश्विक एकता के शंखनाद की दिलाता है याद : PM मोदी – Utkal Mail
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा शिकागो में 130 साल पहले इस दिन दिया गया भाषण आज भी वैश्विक एकता और सद्भाव के शंखनाद की याद दिलाता है। स्वामी विवेकानंद ने 1893 में विश्व धर्म संसद में भाषण दिया था और यह भारत के प्राचीन मूल्यों और सांस्कृतिक लोकाचार के प्रतिपादन के लिए प्रसिद्ध है।
ये भी पढ़ें – बेंगलुरु बंद की वजह से अनिल कुंबले को करना पड़ा बस से सफर, तस्वीर की साझा
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “130 साल पहले इसी दिन दिया गया स्वामी विवेकानन्द का शिकागो भाषण आज भी वैश्विक एकता और सद्भाव के शंखनाद के रूप में प्रतिध्वनित होता है। ” उन्होंने कहा, “मानवता के व्यापक भाईचारे पर जोर देते हुए उनका कालातीत संदेश हमारे लिए एक मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ है।”
ये भी पढ़ें – आवारा कुत्तों का कहर, किया वकील पर हमला, सुप्रीम कोर्ट चिंतित