यूपी में पहली बार आयोजित होगी UP Pro Handball League, दिसंबर में होगा आयोजन – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचारः प्रदेश में प्रोफेशनल हैंडबॉल लीग की शुरुआत होने जा रही है। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन दिसंबर में नोएडा में ‘यूपी प्रो हैंडबॉल लीग’ का आयोजन करेगा। प्रदेश की इस पहली आधिकारिक हैंडबॉल लीग दस दिनों तक चलेगी जिसमें कुल 39 मुकाबले खेले जाएंगे।
इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय और कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस लीग के पहले संस्करण में आठ टीमें होगी जिसमें मुख्यतः यूपी के खिलाड़ी होंगे। इस लीग में एक टीम लखनऊ की भी होगी। इस लीग में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रत्येक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे, जिनमे से 15 यूपी से, दूसरे प्रदेश से एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ दो अन्य खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिलेगी। डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि कहा कि हैंडबॉल की लोकप्रियता देश में तेजी से बढ़ रही है। इस लीग से प्रदेश के खिलाड़ियों को नया मंच मिलेगा, बल्कि उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन भी हासिल होगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 10 लाख रुपए, उपविजेता को 7 लाख रुपए और तीसरे व चौथे स्थान की टीमों को 2.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ये भी पढ़े : आबकारी विभाग के दावों की खुली पोल, बंदी के बावजूद शहर में धड़ल्ले से बिक रही शराब