भारत

India-Pakistan Attack Live: एक हफ्ते के लिए IPL सस्पेंड, शिवराज सिंह चौहान बोले- 'भरे हुए हैं हमारे कृषि भंडार' – Utkal Mail

नई दिल्ली। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान ने बीती रात लगातार भारत के अलग-अलग शहरों में हवाई हमले किए, लेकिन भारतीय सैन्य कर्मियों ने उसकी हर कोशिश नाकाम कर दी। भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई जारी है। वहीं पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार लगातार उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी है।

शिवराज सिंह चौहान बोले- ‘भरे हुए हैं हमारे कृषि भंडार’

पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा, “हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया। पाकिस्तान जिस तरह से नापाक हरकतें कर रहा है, सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।” इसके साथ ही उन्हेंने कहा कि कृषि मंत्री के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं। गेहूं, चावल या अन्य अनाज, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। जवान सीमा पर तैनात हैं और किसान खेतों में और वैज्ञानिक उनके साथ हैं। खेतों में किसानों के साथ काम करना और उत्पादन बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। 

एक हफ्ते के लिए IPL सस्पेंड

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा आईपीएल 2025 के शेष मैचों को तत्काल प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के परामर्श से स्थिति का व्यापक आकलन करने के बाद टूर्नामेंट के नए कार्यक्रम और आयोजन स्थलों के बारे में आगे की जानकारी समय-समय पर दी जाएगी।

अमित शाह से मिलने पहुंचे एनएसए डोभाल

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और आईबी चीफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। वे दोनों भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर गृहमंत्री से बात करेंगे।

भारत-पाक तनाव पर महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया

महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाक तनाव पर कहा, हमारी माताओं को कब तक पीड़ा सहनी पड़ेगी। भारत एक उभरती हुई शक्ति है और पाकिस्तान आर्थिक पतन की ओर बढ़ रहा है। दोनों को देशों को विनाश की ओर धकेलना बंद करना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोग, विशेष रूप से बॉर्डर के इलाके में पीड़ित हैं। 

आतंकवाद पाकिस्तान की नीति का हिस्सा है है- आरिफ मोहम्मद 

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “आतंकवाद पाकिस्तान राज्य की नीति का हिस्सा है आतंकवाद के केंद्रों को हम खत्म करेंगे। पाकिस्तान लगता है कि हम उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। तो वो आतंकवाद का संरक्षण करने के लिए हम पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसका जवाब देने के लिए भारत सक्षम है।

नड्डा ने की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी। कंट्रोल सेंटर से पूरी निगरानी की जा रही है। बैठक में देशभर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की गई।

मनोज सिन्हा पहुंचे उरी, जमीनी हालात का लिया जायजा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सुरक्षा बलों से मुलाकात करने और जमीनी हालात की समीक्षा करने के लिए उरी का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। पाकिस्तान ने कल रात उरी सेक्टर में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया था।

अमित शाह BSF और CISF के डीजी के साथ करेंगे बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीमा की स्थिति और हवाईअड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए BSF के महानिदेशक, CISF के महानिदेशक और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोपहर 12:30 बजे बैठक करेंगे। वहीं पंजाब सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए सारे IAS और पंजाब सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। कोई अफसर बिना चीफ सेक्रेटरी की इजाजत के न तो छुट्टी पर जाएगा और न ही स्टेशन छोड़ेगा। पंजाब समेत कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। 

बीसीसीआई ने रद्द किए आईपीएल के बचे मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)  भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। यह जानकारी बीसीसआई की तरफ से एक न्यूज एजेंसी को दी गई है। वहीं आईपीएल में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ी हालात समान्य होने तक अपने वतन वापस जाएंगे। बता दें कि इस सीजन के 58 मैच हो चुके हैं। 69 ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ का आयोजन होना है, लेकिन अब यह कैंसिल हो सकता है।

पूरा भारत अपनी सेना पर गर्व कर रहा है- केशव मौर्य

पाकिस्तान के साथ जारी तनाव पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “इस समय पूरा भारत अपनी सेना पर गर्व कर रहा है। आतंकवाद मुक्त भारत बनाने के लिए आतंकियों की फैक्ट्री का विनाश जरूरी है। पाकिस्तान द्वारा की जा रही हरकतों का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सरकार और सेना के साथ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है।

चंडीगढ़ में बजा सायरन, ड्रोन अटैक की संभावना

चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी जारी की है। पूरे चंडीगढ़ में इस वक्त सायरन बज रहे हैं। प्रशासन ने सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है। वायुसेना काफी ऐक्टिव हो गई है।

जैसलमेर में बम की सूचना

राजस्थान के जैसलमेर में एक संदिग्ध बम मिला है। बम की सूचना के बाद पुलिस और सेना की टीम मौके पर पहुंच गई है। किशनगढ़ जाने वाले रास्ते पर लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे SHO प्रेमदान ने कहा, “हमें सूचना मिली है कि यह बम या उसका कोई हिस्सा हो सकता है इसलिए पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच की जा रही है।”

बीएसएफ ने जम्मू में 7 आतंकवादियों को किया ढेर

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकवादियों को मार गिराया और पाकिस्तान रेंजर्स की एक चौकी को भी नष्ट कर दिया है। यह घटना बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात को सांबा सेक्टर में हुई, जब निगरानी करने वाले बीएसएफ के जवानों ने आतंकवादियों के एक ‘‘बड़े समूह’’ को देखा था। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश को पाकिस्तान रेंजर्स की ढांढर चौकी का समर्थन था, जिनकी गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी घुसपैठ करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया और ढांढर चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया। 

होशियारपुर में मिले मिसाइल के टुकड़े

पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच पंजाब प्रांत के होशियारपुर के पहाड़ी इलाके में एक पाकिस्तानी मिसाइल के टुकड़े मिलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इस मिसाइल को मार गिराया है।

हमे अपनी सेना पर गर्व है- शाहनवाज हुसैन

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, “हमे अपनी सेना पर गर्व है। हमारी सेना देश की उम्मीदों पर खरी उतर रही है… पूरी दुनिया हमारी सेना का पराक्रम देख रही है। दुनिया देख रही है कि हमने किस तरह पाकिस्तान की नापाक हरकतों का मुकाबला किया है… पूरा देश एकजुट है… देश के लोग सेना के साथ खड़े हैं।”

पाकिस्तानी फायरिंग में घायल लोगों से मिले सीएम उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू के सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां पूंछ में हुई पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। भारतीय रेलवे ने कहा, सीमा पर तनाव के कारण जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी राज्यों के सभी हवाई अड्डे यातायात के लिए बंद हैं।

हमें अपने सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाना है: योगी 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ’22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम पर हमला किया था… प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प था और हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है… हमें अपने सशस्त्र बलों के साथ खड़ा होना है और उनका मनोबल बढ़ाना है… आज आप पाकिस्तान को दुनिया के सामने कराहते हुए देख सकते हैं… सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी। हमें प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में काम करते रहना है। भारत हर परिस्थिति में विजयी है और आगे भी विजयी रहेगा।’

यह भी पढ़ेः  India Pakistan Attacks: भारत की कार्रवाई से मची पाकिस्तान में तबाही, पाक ने किया ड्रोन हमले में अपनी भूमिका से इनकार, आरोपों को बताया आधारहीन


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button