भारत

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर साधु-संतो का अमृत स्नान शुरू, बोले अमित शाह- महाकुंभ भगदड़ को लेकर UP के सीएम के संपर्क में लगातार हूं… – Utkal Mail

महाकुंभनगर/नई दिल्ली। महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर संगम तट पर अखाड़ों के साधु संतो का स्नान शुरू हो गया है। मेला क्षेत्र में अत्यधिक भीड़ और भगदड़ जैसे अप्रिय हालात होने के कारण अखाड़ों के अमृत स्नान में देरी हुयी है। अखिल भारतीय अखाडा परिषद और हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया “ हमारा प्रयास होगा कि सभी अखाड़े स्नान करें। हम अपने लोगों की संख्या कम रखेंगे। वहीं, मेले में हुई भगदड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा  कि मैं वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं।

गौरतलब है कि मौनी अमावस्या पर्व पर सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़ा स्नान करता है। महाकुंभ के पहले मकर संक्रांति “अमृत स्नान” के लिए महानिर्वाणी और अटल अखाडा ने सबसे पहले 6.15 बजे संगम तट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगायी थी। इस बार सभी अखाडों के अमृत स्नान का कार्यक्रम को एक घंटा पहले कर दिया गया था। महानिवर्णी और अटल को चार बजे शिविर से निकलकर 5 बजकर 40 मिनट पर घाट खाली करना था। आज भी दोनो अखाड़े अमृत स्नान के लिए निकले थे कि मेला प्रशासन के अनुरोध पर अपने छावनी वापस लौट गए। उन्होंने बताया कि उनके देवता और कुछ महामंडलेश्वर आगे निकल गए। देवता स्नान के लिए निकल जाने के बाद वापस नहीं होते उन्हें सुरक्षा देकर स्नान कराया जाएगा।

महाकुंभ भगदड़ को लेकर UP के मुख्यमंत्री के लगातार संपर्क में हूं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर बुधवार को दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ के संगम क्षेत्र में बुधवार तड़के पवित्र स्नान करने बड़ी संख्या में पहुंचे तीर्थयात्रियों के बीच भगदड़ मचने से कई लोग हताहत हुए।

अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं। इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दें। घायलों का अस्पतालों में उपचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं।’’

उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ में मरने वालों की संख्या के बारे में बिल्कुल चुप्पी साध रखी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस ‘हादसे’ को ‘अत्यंत दुखद’ करार दिया और इसमें अपने परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें:-Mahakumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़, 14 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल, अमृत स्नान रद्द, बाबा रामदेव ने जताया दुख




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button