वेडिंग ऐनवर्सरी और बर्थडे पार्टी मे करे कट टेस्टी आइसक्रीम केक, देखे बनाने की आसान विधि! – Utkal Mail

वेडिंग ऐनवर्सरी और बर्थडे पार्टी मे करे कट टेस्टी आइसक्रीम केक, देखे बनाने की आसान विधि! आप भी अगर घर पर टेस्टी आइसक्रीम केक बनाने का सोच रहे है तो आप यह बहुत ही आसानी से और जल्द ही बना सकते है, यह आइसक्रीम केक आपके पसंदीदा आइसक्रीम या केक मिश्रण के किसी भी स्वाद के साथ बनाना आसान है। अपनी पसंदीदा फ्रॉस्टिंग, फ़ज टॉपिंग, कुचले हुए ओरियो, या किसी भी चीज़ के साथ फ्रॉस्ट करें! इसे बनाना बहुत ही आसानी से बना सकते है, इसलिए आइए देखते है कैसे बनाए आइसक्रीम केक।वेडिंग ऐनवर्सरी और बर्थडे पार्टी मे करे कट टेस्टी आइसक्रीम केक, देखे बनाने की आसान विधि!
यह भी पढ़े :-सर्दियों मे बढ़ाना है अपनी इम्यूनिटी और सेहत बढ़ाने के लिए बनाए टेस्टी मशरूम पकौड़े, देखे पकौड़े बनाने की आसान रेसिपी!
आइसक्रीम केक बनाने के लिए सामग्री
- चाॅकलेट बिस्किट 3 पैकेट बारबाॅन या ओरियो
- मक्खन 2 टेबल स्पून पिघला हुआ
- वेनिला आइसक्रीम 3 टेबल स्पून
यह भी पढ़े :-देसी जुगाड़ से पाकिस्तानी युवक ने लगाया जबरदस्त दिमाग, पेट्रोल के पैसे बचाने के लिए लिया गजब दिमाग, देखे वायरल वीडियो!
आइसक्रीम केक बनाने की विधि

सबसे पहले बिस्किट को मिक्सी में अच्छा महीन पीस लेंते है और इसे इस बाउल में निकाल लेंते है और अब इसमें पिघला हुआ मक्खन डालें और अच्छी तरह मिक्स करें लेते है इस मिश्रण को बाउल में चम्मच से दबाकर समतल कर ले, ता कि ये केक का बेस बन सके।और इसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।फिर इसे अब एक बाउल में आइसक्रीम निकालकर फेंट लें और बिस्किट के बाउल को फ्रिज से निकालकर इसमें आइसक्रीम फैला दें इसके बाद आप बाउल को फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें।और 1 घंटे बाद बाउल को फ्रिज से बाहर निकाल लें। इस प्रकार से आइसक्रीम केक तैयार है।अब आप सब को आइसक्रीम केक काटकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।