भारत

रामनवमी पर पीएम मोदी करेंगे नए पंबन पुल का उद्घाटन, रामनाथस्वामी मंदिर में लाएंगे हाजिरी – Utkal Mail

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामनवमी के अवसर पर रामेश्वरम द्वीप और मुख्य भूमि को जोड़ने वाले नवनिर्मित प्रतिष्ठित पंबन पुल का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी नौसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर से कोलंबो से उचिपुली हेलीपैड पर पहुंचने पर रामेश्वरम और तांबरम के बीच एक नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

 इस अवसर पर प्रधानमंत्री तटरक्षक जहाज को भी हरी झंडी दिखाएंगे। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु के दक्षिणी क्षेत्रों को लाभ पहुंचाने वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भी उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री पंबन से ही पुल के वर्टिकल लिफ्ट मैकेनिज्म को रिमोट से संचालित करेंगे और रामेश्वरम-तांबरम एक्सप्रेस की उद्घाटन स्पेशल और तटरक्षक जहाज को हरी झंडी दिखाकर नए पुल और इसके वर्टिकल लिफ्ट स्पैन का उद्घाटन करेंगे जो देश में अपनी तरह का पहला पुल है।

इसके बाद वह रामेश्वरम में विश्व प्रसिद्ध श्री रामनाथस्वामी मंदिर जाएंगे और ज्योतिर्लिंग में पूजा-अर्चना करेंगे। श्री मोदी बाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जहां वे आधिकारिक तौर पर पंबन पुल और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह भारत का पहला वर्टिकल सी-लिफ्ट ब्रिज है। 2.08 किलोमीटर लंबे इस पुल में 99 स्पैन और 72.5 मीटर लंबा वर्टिकल लिफ्ट स्पैन है जिसे 17 मीटर तक उठाया जा सकता है जिससे बड़े जहाजों का सुगम मार्ग सुनिश्चित होता है जबकि निर्बाध ट्रेन संचालन सुनिश्चित होता है।

पुल की नींव 333 पाइल और 101 पियर्स/पाइल कैप द्वारा समर्थित है जिसे दोहरी रेल पटरियों और भविष्य के विस्तार के लिए डिज़ाइन किया गया है। श्री मोदी नए पंबन पुल के उद्घाटन के हिस्से के रूप में रामेश्वरम-तांबरम एक्सप्रेस के उद्घाटन विशेष को हरी झंडी दिखाएंगे जिससे रामेश्वरम और चेन्नई के तांबरम के बीच रेल संपर्क बढ़ेगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री तमिलनाडु में कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सूचना एवं प्रसारण एवं संसदीय मामलों के राज्य मंत्री एल. मुरुगन और तमिलनाडु के राज्य मंत्री थंगम थेनारासु सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे। 

यह भी पढ़ें:-सिद्धार्थनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button