केरल की नर्स निमिषा प्रिया की ज़िंदगी के लिए एक और कोशिश, वेणुगोपाल ने PM मोदी को लिखा पत्र – Utkal Mail

दिल्ली। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यमन में फांसी की सजा सुनायी गयी केरल की नर्स निमिषा प्रिया के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया है। केरल निवासी नर्स निमिषा प्रिया को यमन में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में 16 जुलाई को मौत की सजा दी जानी है।
वेणुगोपाल ने मोदी को शनिवार को लिखे पत्र में निमिषा प्रिया के मामले में तत्काल हस्तक्षेप करके उसे मौत की सजा से बचाने का अनुरोध किया है। वेणुगोपाल ने पत्र में लिखा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लेते हुये तत्काल हस्तक्षेप करें और यमन के अधिकारियों से संपर्क कर सभी संभव राजनयिक उपाय करवायें तथा निमिषा की मौत की सज़ा रद्द करायें।”
भारत सरकार की ओर से हालांकि निमिषा प्रिया को बचाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन पीड़ित महदी परिवार धन लेकर निमिषा को माफ करने को तैयार नहीं है। गौरतलब है कि निमिषा प्रिया पर यमन में अपने क्लीनिक साझेदार एवं स्थानीय व्यापारी तलाल अब्दो महदी को नशीला इंजेक्शन देने का आरोप है। नशीला इंजेक्शन देने के बाद महदी की मौत हो गयी थी।
ये भी पढ़े : भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में दी जाएगी फांसी: दियात-ब्लड मनी देकर भी नहीं बनी बात, सजा रोकने में जुटा भारत