भारत
CM योगी पहुंचे दिल्ली, पूर्व राष्ट्रपति से की मुलाकात, जेपी नड्डा से भी मिले – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंचे। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर उन्हें महाकुंभ में आमंत्रित किया है। रविवार को सीएम योगी भाजपा की अहम बैठक में शामिल होंगे। दरअसल, रविवार को बीजेपी के संगठन चुनाव से जुड़ी अहम बैठक होनी है। जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य प्रदेश के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
ये भी पढे़ं : Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई