खेल
World Cup 2023 : इंडिया को फाइनल में हाराकर ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन – Utkal Mail
अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 137 रनों की पारी खेली। मैच के इस परिणाम ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया स्कोर: -डेविड वार्नर का कोहली बो शमी 07, ट्रेविस हेड का गिल बो सिराज 137, मिशेल मार्श का राहुल बो बुमराह 15, स्टीव स्मिथ पगबाधा बो बुमराह 04, मार्नस लाबुशेन नाबाद 58, ग्लेन मैक्सवेल नाबाद 02, अतिरिक्त रन: 18। कुल:43 ओवर में चार विकेट पर: 241 रन।
ये भी पढ़ें – MP Election: रहली से कांग्रेस, भाजपा उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर हत्या की साजिश का लगाया आरोप