खेल

मध्यक्रम में बल्लेबाजी को दुरुस्त करने की कोशिश करेंगे : मिशेल मार्श – Utkal Mail


नई दिल्ली।  शानदार लय में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिशेल मार्श ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ आगामी मैच में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी की खामियों को दूर करने की कोशिश करेगी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में डेविड वार्नर (163) और मार्श (121) ने शानदार शतक जमाते हुए पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की थी। टीम एक समय आसानी से 400 रन से अधिक के स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन आखिरी ओवरों में उनकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गयी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 367 रन बनाये थे।

मार्श ने बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से पहले कहा, मुझे लगता है कि व्यक्तिगत रूप से हर किसी ने इस पर ध्यान दिया होगा। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि पाकिस्तान ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें इस बारे में सोचने पर मजबूर किया कि आखिरी ओवरों में पारी को कैसे खत्म करना है। उन्होंने कहा,  वे बहुत अच्छी टीम हैं लेकिन हम उन पर हावी होने में सफल रहे। उन्होंने हालांकि जोरदार वापसी की। आप पाकिस्तान जैसी टीमों से यही उम्मीद करते हैं। मार्श ने कहा,  इसलिए, हम इसका समाधान करेंगे। हम अंतिम 10 ओवरों में शानदार प्रदर्शन कर अन्य टीमों पर कुछ दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। ट्रेविस हेड चोट से उबर कर टीम से शामिल हो गये हैं। उन्होंने सोमवार और मंगलवार को नेट सत्र में समय भी बिताया। 

मार्श से जब उनकी अंतिम एकादश में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, मुझे लगता है कि आज रात तक इस पर फैसला हो जायेगा। वह अच्छे दिख रहे है। उन्होंने कल बल्लेबाजी अभ्यास किया।  मुझे यकीन है अगर वह फिट है तो वह टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।’’ मार्श ने कहा कि टीम में हेड की वापसी पर उन्हें तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि वह टीम किसकी जगह लेंगे। मेरा मानना है कि अगर वह फिट हैं तो वह खेलेंगे। यह निर्णय आज रात किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं तीन नंबर पर वापस जाकर बहुत खुश रहूंगा। मैंने पिछले कुछ वर्षों में उस स्थान पर काफी बल्लेबाजी की है। मैं तीसरे क्रम पर वास्तव में सहज महसूस करता हूं। अगर हेडी (हेड) वापस आता है, तो मुझे लगता है कि यह टीम के लिए सबसे अच्छा होगा।

ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सतर्क, डेविड वार्नर और मिशेल मार्श फॉर्म में


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button