भारत

New Rules: UPI से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों तक, जानें आज से क्या-क्या बदला?  – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचारः हर महीने की शुरुआत कई नए बदलाव लेकर आती है। आज, 1 अगस्त से कुछ ऐसे नियम लागू हो रहे हैं, जो आपके दैनिक जीवन और बजट पर असर डाल सकते हैं। इनमें यूपीआई से संबंधित महत्वपूर्ण बदलाव, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें, और बैंकिंग नियम शामिल हैं। इन परिवर्तनों का आपके रोज़मर्रा के खर्चों और कार्यों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए, इन बदलावों को समय रहते समझना और अपनी योजना बनाना जरूरी है। आइए, इनके बारे में विस्तार से जानें:

यूपीआई में नए बदलाव

1 अगस्त से यूपीआई के नियमों में कई अहम बदलाव लागू हो रहे हैं। अब आप एक दिन में अधिकतम 50 बार ही अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, बैंक खातों की सूची को केवल 25 बार देखा जा सकेगा।  

ऑटोपे लेनदेन के समय में परिवर्तन

यूपीआई के ज़रिए होने वाले नियमित ऑटोपे भुगतान, जैसे कि किश्तें, म्यूचुअल फंड एसआईपी, या ओटीटी सब्सक्रिप्शन, अब केवल गैर-व्यस्त समय में ही पूरे होंगे। ये भुगतान सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच, या रात 9:30 बजे के बाद किए जाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर आपका अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन का भुगतान दोपहर 12 बजे होता था, तो अब यह सुबह या शाम को हो सकता है। साथ ही, अगर यूपीआई भुगतान असफल होता है, तो उसका स्टेटस जांचने के लिए केवल तीन मौके मिलेंगे, और प्रत्येक प्रयास के बीच 90 सेकंड का अंतर रखना होगा।  

पैसे भेजते समय दिखेगा प्राप्तकर्ता का नाम

अब UPI के जरिए पैसे भेजते समय प्राप्तकर्ता का नाम आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा। इससे गलत खाते में पैसे भेजने की संभावना कम होगी, जिससे लेनदेन सुरक्षित और आसान होगा।  

MUSKAN DIXIT (3)

बैंकिंग संशोधन कानून लागू

1 अगस्त से बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 के प्रमुख प्रावधान प्रभावी हो रहे हैं। इस कानून का मकसद बैंकों के प्रशासन को बेहतर करना और जमाकर्ताओं व निवेशकों के हितों की रक्षा करना है। इसके तहत सरकारी बैंकों में लेखा-परीक्षा प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा और सहकारी बैंकों में निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा। साथ ही, सरकारी बैंकों को बिना दावे वाले शेयर, ब्याज, और बॉन्ड की राशि को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष में स्थानांतरित करने की अनुमति होगी।  

मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो के लिए नया समय

मार्केट रेपो और ट्राई-पार्टी रेपो के लिए कारोबारी समय को एक घंटे बढ़ाकर अब सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है।  

2,000 से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर कोई जीएसटी नहीं

यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए राहत की खबर है। 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हाल ही में इस तरह की अफवाहें फैली थीं, लेकिन 22 जुलाई को राज्यसभा में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्पष्ट किया कि जीएसटी काउंसिल ने यूपीआई लेनदेन पर जीएसटी लगाने की कोई सिफारिश नहीं की है।

MUSKAN DIXIT (4) 

अमेरिकी टैरिफ अब 7 अगस्त से लागू

अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है, जो अब 7 अगस्त से पूरी तरह से लागू होगा। पहले यह टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होने वाला था। इस बदलाव से भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले उत्पादों की कीमत बढ़ सकती है, जिसका असर भारतीय निर्यातकों पर पड़ सकता है। अमेरिका भारतीय उत्पादों का बड़ा बाजार है, और टैरिफ बढ़ने से वहां के उपभोक्ता कम टैरिफ वाले अन्य देशों के उत्पादों को प्राथमिकता दे सकते हैं।  

MUSKAN DIXIT

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी

तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपए की कटौती करने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त 2025 से लागू होगी। दिल्ली में अब इस सिलेंडर की कीमत 1,665 रुपये से घटकर 1,631.50 रुपये हो जाएगी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है, लेकिन इस बार बदलाव केवल कमर्शियल सिलेंडर तक सीमित है।

यह भी पढ़ेंः 1 अगस्त का इतिहासः 1920 में महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की थी शुरुआत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button