गोल्डी सोलर, डेजर्ट टेक्नोलॉजीज ने हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने लिए किया समझौता – Utkal Mail
नई दिल्ली। गुजरात स्थित गोल्डी सोलर ने हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसर तलाशने के लिए सऊदी अरब स्थित डेजर्ट टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत हरित परियोजनाओं को विकसित करने के लिए वह प्रौद्योगिकियों मुहैया कराएगा।
कंपनी के प्रबंध निदेशक ईश्वर ढोलकिया ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, समझौते के हिस्से के रूप में संस्थाएं भारत और सऊदी अरब के साथ-साथ अन्य देशों में अवसरों का लाभ उठाएंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम उच्च गुणवत्ता वाले सौर पैनल बनाने और उन्हें व्यापक ग्राहक आधार के लिए सुलभ बनाने के लिए डेजर्ट टेक्नोलॉजीज के साथ काम करने की उम्मीद करते हैं।
साथ ही नवीकरणीय लक्ष्यों को हासिल करने में सऊदी अरब का समर्थन करते हैं। जई दिल्ली में भारत-सऊदी अरब निवेश फोरम 2023 के दौरान सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद बिन अब्दुलअजीज अल-सऊद की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
डेजर्ट टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि यह साझेदारी आशाजनक परिणाम तथा सऊदी नवीकरणीय बाजार में महत्वपूर्ण योगदान देगी। 2030 तक भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी।
ये भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting : बैठक में 15 प्रस्तावों पर मिली मंजूरी, NOIDA की तर्ज पर बनेगा बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण