कनाडा के पब में गोलीबारी, 12 लोग घायल…संदिग्ध फरार – Utkal Mail

टोरंटो। कनाडा में पूर्वी टोरंटो के एक पब में गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्कारबोरो टाउन सेंटर मॉल के निकट शुक्रवार रात हुई गोलीबारी में 12 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध अब भी फरार है। घटना के बारे में अभी विस्तृत विवरण उपलब्ध नहीं हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों में से चार मामूली रूप से घायल हुए हैं। लेकिन, अन्य लोगों की चोटें कितनी गंभीर हैं, यह अभी पता नहीं चल पाया है। टोरंटो पुलिस ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति ‘काले रंग का बालाक्लावा (मास्क) पहने हुए था’ और उसे ‘एक सिल्वर कलर की कार में भागते हुए’ देखा गया और वह अभी भी फरार है।
नेपाल में दो बार भूकंप आया, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
काठमांडू। नेपाल में शनिवार सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में दो बार हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, काठमांडू से करीब 300 किलोमीटर दूर बागलुंग जिले में सुबह छह बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 थी और इसका केंद्र जिले का खुखानी इलाका था। इससे पहले इसने बताया कि तड़के 3.14 बजे बागलुंग से करीब 40 किलोमीटर दूर म्याग्दी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्र ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार मापी गई इसका केंद्र म्याग्दी जिले का मुरी इलाका था।
ये भी पढे़ं : कनाडा ने टैरिफ कम नहीं किया तो डेयरी-लकड़ी उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी