खेल

सुलतानपुर के प्रखर ने की शुभमन, जडेजा, राहुल व ईशान को गेंदबाजी – Utkal Mail


सुलतानपुर, अमृत विचार। लखनऊ में विश्वकप का मैच खेलने आई भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों को सुलतानपुर के प्रखर यादव ने भी भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेंदबाजी की है। तीन दिन के प्रैक्टिस सेशन में उन्हांेने शुभमन गिल, रविन्द्र जडेजा, केएल राहुल, ईशान किशन व आर. अश्विन के सामने अपने गेंदबाजी का हुनर दिखा वाहवाही लूटी है।

शहर के शास्त्रीनगर के सुरेश यादव कानपुर के शुक्लागंज में रहते है। उनका बेटा प्रखर कानपुर के अम्बिका प्रसाद अकादमी में क्रिकेट सीख रहा है। भारतीय टीम को नेट प्रैक्टिस कराने के लिए बुलाये गये दर्जन भर नवोदित खिलाड़ियों में वह भी शामिल रहा। मूल रूप से अमेठी के मंगरा गांव निवासी जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी रहे स्व. राधेश्याम यादव के नाती प्रखर की तेज, स्विंग, यार्कर व बाउंसर गेंदों को रविचन्द्रन अश्विन व ईशान ने खूब सराहा है। 

इंडियन टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी अम्बिका प्रसाद अकादमी के कैप्टन रह चुके हैं। वहां के कोच अनुराग मिश्र व प्रसून दोसर से प्रखर भी तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीख रहे हैं। दूरभाष पर प्रखर यादव ने कहा कि वे अपनी मेहनत और लगन  से आगे बढ़ना चाहते हैं, जिससे जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। 

उनकी इस उपलब्धि पर उनकी मां मंजू देवी, बुआ सरिता यादव (सदस्य/मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति), भाई आदर्श, चाचा अधिवक्ता अत्रि यादव सहित गांव व मुहल्ले वालों ने सराहना की है। यह भी उम्मीद जताई है कि एक दिन सुलतानपुर का यह सितारा पूरी दुनिया में चमकेगा। 

यह भी पढ़ें: बहराइच: इफको के विपणन निदेशक ने किसानों के खेतों का किया निरीक्षण, दी यह सलाह


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button