खेल

State Swimming Championship: लखनऊ के कृष्णा और सांची ने जीता गोल्ड, तैराकी संघ अध्यक्ष ने किया सम्मानित – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ के कृष्णा यादव और लखनऊ साई सेंटर की सांची तिवारी ने राज्य स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। पुरुष ग्रुप-2 में कृष्णा ने 100 मीटर बटरफ्लाई में नया मीट रिकार्ड स्थापित करने के साथ स्वर्णिम सफलता दर्ज की।

इस स्पर्धा में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के अजीत यादव ने रजत और गौतमबुद्ध नगर के शिवांश मिश्रा ने कांस्य पदक जीता। महिला ग्रुप-3 में सांची ने 100 मीटर में शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक हासिल किया। गौतमबुद्धनगर के एन दास को रजत और गाजियाबाद की श्रीजा सिंह ने कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सरोजनी नगर स्थित लखनऊ साई सेंटर के तरणताल में आयोजित की जा रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन पांच नए कीर्तिमान बने। आज विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष राजा जय प्रताप सिंह ने सम्मानित किया।

इन खिलाड़ियों ने बनाया मीट रिकार्ड

-महिला ग्रुप -3 में कुशीनगर की सौम्या चौहान ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में
-पुरुष ग्रुप-4 में पीलीभीत के दक्ष पांडेय ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में
-पुरुष ग्रुप-1 में अयोध्या के यशवंत सिंह ने 100 मीटर बटरफ्लाई में
-महिला ग्रुप -3 में झांसी की जिया यादव ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में

आज के परिणाम

100 मीटर फ्रीस्टाइल (पुरुष ग्रुप-1)
-स्वर्ण- क्षितिज गोयल- गौतमबुद्ध नगर
-रजत- विश्वनाथ आनंद
-कांस्य- शिवम सिंह- कुशीनगर

100 मीटर फ्रीस्टाइल (महिला ग्रुप-1)
-स्वर्ण- धान्या- अंबेडकर नगर
-रजत- नव्या सिंह- गौतमबुद्ध नगर
-कांस्य- अंकिता चौहान- कुशी नगर

1500 मीटर फ्रीस्टाइल (पुरुष ग्रुप-2)
– स्वर्ण- अनुज निषाद- भदोही
– रजत- अखिलेश यादव- स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ
– कांस्य- गायत्री- कुशी नगर

1500 मीटर फ्रीस्टाइनल (महिला ग्रुप-2)

– स्वर्ण- डी रविकांत- गौतमबुद्ध नगर
-रजत- गीतिका चौहान- गौतमबुद्ध नगर
-कांस्य- अंशुल कुमार निषाद- देवरिया

– 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक (पुरुष ग्रुप-2)
-स्वर्ण- शुभम चौहान- स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई
-रजत- हिमांशु सिंह- स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई
-कांस्य- शिवेंद्र यादव- लखनऊ साई सेंटर

50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक (महिला ग्रुप 4)
-स्वर्ण- शांभवी- गौतमबुद्ध नगर
– रजत- इनाया कौशिक- लखनऊ साई सेंटर
-कांस्य- धान्वी- बरेली

100 मीटर बटरफ्लाई (महिला ग्रुप-1)
-स्वर्ण- अर्चना निषाद- मिर्जापुर
-रजत- पूजा निषाद- मिर्जापुर
-कांस्य- वंदना साहनी- स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ

-100 मीटर बटरफ्लाई (पुरुष ग्रुप-3)
-स्वर्ण- पीयूष कनौजिया- कुशी नगर
-रजत- नितेश निषाद- भदोही
-कांस्य- राज भारती- स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ

200 मीटर बैक स्ट्रोक (महिला ग्रुप-1)
-स्वर्ण- धान्या- अंबेडकर नगर
-रजत- नव्या सिंह- गौतमबुद्ध नगर
-कांस्य- कलावती निषाद- स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ

यह भी पढ़ेः State Taekwondo Championship: लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार, तीसरे दिन जीते 5 स्वर्ण


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button