खेल
रॉबिन उथप्पा की गिरफ्तारी पर लगी रोक, पीएफ धोधाखड़ी मामले में जारी हुआ था वारंट – Utkal Mail

नई दिल्ली। पीएफ धोखाधड़ी के मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। वारंट के अलावा इस मामले में सभी कार्रवाईयों पर भी अंतरिम रोक लगा दी गई है। यह फैसला रॉबिन उथप्पा की उस याचिका पर सुनाया गया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ जारी वसूली नोटिस और गिरफ्तारी वारंट को रद्द करने की मांग की थी। उनके खिलाफ यह वारंट क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त एवं वसूली अधिकारी के आदेश पर बेंगलुरु पुलिस ने जारी किया था, जिसमें उथप्पा की गिरफ्तारी तय मानी जा रही थी।
ये भी पढ़ें : ICC Rankings : दीप्ति शर्मा महिला गेंदबाजी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर, जेमिमा रोड्रिग्स शीर्ष 20 में जगह बनाने के करीब