विदेश

ऑपरेशन स्पाइडर वेब का बदला, ड्रोन-बैलिस्टिक मिसाइलों से रूस का यूक्रेन पर अटैक, कीव में 4 लोगों की मौत – Utkal Mail

कीव। यूक्रेन पर रूस द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से शुक्रवार सुबह किए गए हमलों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए। शहर के मेयर विताली क्लित्स्को ने यह जानकारी दी। क्लित्स्को ने बताया कि कई स्थानों पर खोज और बचाव अभियान जारी है। कीव शहर प्रशासन प्रमुख तिमूर तकाचेंको ने बताया कि यूक्रेन की राजधानी कीव में कई विस्फोटों की आवाज सुनाई दी।

उन्होंने बताया कि वायु रक्षा प्रणालियों ने मिसाइल और ड्रोन को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की जिसके कारण गिरे मलबे से कई जिलों में आग लगने की घटनाएं हुईं। तकाचेंको ने ‘टेलीग्राम पर लिखा, ‘हमारे वायु रक्षा दल हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमें एक-दूसरे की रक्षा करनी होगी- सुरक्षित रहें।’ प्राधिकारियों ने कई जिलों में नुकसान होने की सूचना दी है और बचावकर्मी कई स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। सोलोमियांस्की जिले में 16 मंजिला आवासीय इमारत की 11वीं मंजिल पर आग लग गई।

आपातकालीन सेवा कर्मियों ने अपार्टमेंट से तीन लोगों को निकाला और बचाव अभियान जारी है। धातु के एक गोदाम में भी आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि हमले में कीव में दो स्टेशनों के बीच मेट्रो की पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन प्रमुख दमित्रो ब्रायजिन्स्की ने बताया कि उत्तरी चेर्निहाइव क्षेत्र में शाहेद ड्रोन में एक अपार्टमेंट की इमारत के पास विस्फोट हुआ जिससे इमारत की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए। 

उन्होंने बताया कि शहर के बाहरी इलाकों में बैलिस्टिक मिसाइल से विस्फोट के मामले भी सामने आए। ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब कुछ ही घंटों पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा था कि यूक्रेन और रूस को अलग करने तथा शांति स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ने से पहले इन दोनों को कुछ समय तक लड़ने देना बेहतर होगा। ट्रंप ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यालय) में बैठक के दौरान यूक्रेन में युद्ध की तुलना दो बच्चों के बीच लड़ाई से की, जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं।

ये भी पढ़े : हार्वर्ड में विदेशी छात्रों पर लगे हालिया प्रतिबंध पर रोक, अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन के फैसले को पलटा, कहा- 1 चौथाई छात्रों पर पड़ेगा असर

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button