Mahakumbh 2025:: रेल मंत्री ने प्रयागराज स्टेशन बंद होने की खबरों को किया खारिज, महाकुंभ क्षेत्र के 8 स्टेशनों पर दौड़ रही हैं ट्रेनें – Utkal Mail

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज स्टेशन बंद होने की खबरों को महज अफवाह करार देते हुए सोमवार को कहा कि क्षेत्र के सभी आठ स्टेशनों से रेलगाड़ियों का परिचालन सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से हो रहा है। वैष्णव ने यहां रेल भवन में मीडिया से कहा कि श्रद्धालुओं को स्टेशन बंद होने की अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का परिचालन सुचारू और बहुत सुव्यवस्थित है। रेलवे राज्य प्रशासन के साथ बहुत ही समन्वित तरीके से काम कर रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कल प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र स्टेशन से देश के विभिन्न स्थानों के लिए 330 रेलगाड़ियां रवाना हुईं। इन रेलगाड़ियों में कुल 12.5 लाख श्रद्धालुओं ने यात्रा की।’’ वैष्णव महाकुंभ मेला शुरू होने से पहले रेल भवन में स्थापित ‘वॉर रूम’ भी गये ताकि स्टेशनों की निगरानी और रेल सेवाओं तथा यात्री सुविधाओं की समीक्षा की जा सके। स्टेशन बंद होने की अफवाहों के कारणों के बारे में बात करते हुए उत्तर मध्य रेलवे (जिसके अंतर्गत प्रयागराज मंडल आता है) के अधिकारियों ने कहा कि समान नाम वाले दो स्टेशन हैं – प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज संगम।
एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रयागराज जंक्शन मुख्य स्टेशन है जहां से सभी रेलगाड़ियां का परिचालन होता है जबकि मेला क्षेत्र के नजदीक प्रयागराज संगम एक छोटा स्टेशन है जहां दिन में केवल दो से तीन रेलगाड़ियां चलती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारी भीड़ के दौरान, हम इस स्टेशन को बंद कर देते हैं ताकि हर कोई प्रयागराज जंक्शन पर चला जाए क्योंकि यहां रेलगाड़ियों का परिचालन बहुत सीमित है जिससे भीड़ को संभालने में दिक्कत होती है। कल हमने इसे बंद कर दिया था, लेकिन कुछ नई वेबसाइट ने प्रयागराज जंक्शन को बंद बता दिया। लोगों ने प्रयागराज जंक्शन को प्रयागराज संगम समझ लिया।’’
अधिकारी के अनुसार संगम स्टेशन के बंद होने से रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सोमवार अपराह्न तीन बजे तक प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों से 8.18 लाख लोगों को लेकर 191 रेलगाड़ियां देश के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना हुईं।’’
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में कहीं पैदा हुई गंगा और जमुना तो कहीं जन्में भोले, इस अस्पताल में गूंजी 12 बच्चों की किलकारी