भारत

Waqf Amendment Bill : अखिलेश ने यूपी सरकार पर कसा तंज, कहा- 'योगी जी 30 की गिनती में उलझे हुए हैं, जैसे तीस मार खां हैं' – Utkal Mail

Waqf Amendment Bill: लोकसभा में बुधवार वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर तंज कसते हुए सीएम योगी पर शब्दों का प्रहार किया। चर्चा के बीच अखिलेश यादव ने वक्फ बिल को बीजेपी की एक और नाकामी बताया। वक्फ बिल को लेकर अखिलेश ने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखे हमले किए। कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कहा कि महाकुंभ में कारोबार होगा, वो तीस की गिनती में ही उलझे हुए हैं जैसे तीस मार खां हों, जब उनसे पूछा गया कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में कितनी मौतें हुई तो वो बोले 30। 

क्या डिफेंस की जमीन नहीं बेची
उन्होंने कहा, ‘महाकुंभ में हुए कारोबार को लेकर जब सवाल पूछा गया तो सीएम ने  कहा कि 30 गुना 10,000 करोड़। सोचिए कुंभ क्या हमारे लिए कारोबार की जगह है’। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारे वाणिज्य मंत्री कह रहे हैं कि जमीन चाहे रेलवे की हो क्या डिफेंस की हो, वो भारत की जमीन है। मैं भी स्वीकार करता हूं कि ये जमीन भारत की ही है’।

उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या डिफेंस की जमीन नहीं बेची जा रही है? अध्यक्ष महोदय, क्या रेलवे की जमीन नहीं बेची जा रही हैं?’ सपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी की नाकामी पर भी चर्चा जरूरी है। महंगाई, बेरोजगारी और किसान की आय दोगुनी नहीं कर पाए, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए। अखिलेश ने यह भी कह डाला कि ‘वक्फ बिल मुसलमानों के लिए है और ये मुसलमानों की ही बात नहीं सुन रहे। वक्फ बिल को लेकर न नीति सही है और ना नियत। बीजेपी ध्रुवीकरण का फायदा उठानी चाहती है, मुस्लिम भाईचारे को बांटना चाहती है, बीजेपी को अपने वोटबैंक में गिरावट की चिंता है’।

यह भी पढ़ें- Lucknow Crime News : ‘सलमान खान’ को लखनऊ पुलिस ने धरा…सड़क पर अश्लीलता फैलाते समय राहगीरों से की थी अभद्रता

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button