भारत
दिल्ली: सुबह की सैर पर निकले कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मची अफरा तफरी – Utkal Mail

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार सुबह सैर पर निकले एक व्यापारी की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 52 वर्षीय सुनील जैन को कई गोलियां मारी गईं।
उसने बताया कि जैन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बर्तनों का व्यवसाय करने वाले जैन ‘यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ से सुबह की सैर कर घर लौट रहे थे कि तभी फर्श बाजार इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं। अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद आरोपी फरार हो गये। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- Health Officer Exam मामले में पुलिस का खुलासा, परीक्षार्थी से 4-5 लाख रुपये वसूलता था माफिया