विदेश

Earthquake in Indonesia : मध्य इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंका नहीं  – Utkal Mail


जकार्ता। मध्य इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में गुरुवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन इसमें कोई बड़ी लहरें नहीं उठीं और सुनामी की आशंका नहीं है। यह जानकारी देश के मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी बीएमकेजी ने दी। एजेंसी ने पहले 6.6 तीव्रता वाले भूकंप का आकलन किया था। जकार्ता के समयानुसार भूकंप आज सुबह 04:04 मिनट (अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार बुधवार 2104) पर आया। भूकंप का केंद्र प्रांत के कुपांग शहर से 15 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 25 किलोमीटर की गहराई में था।

एजेंसी ने कहा कि तिमोर तेंगाह सेलाटन इलाके में भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा महसूस की गई। एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटकों में सुनामी लाने की क्षमता नहीं थी। विभाग ने कहा कि भूकंप के बाद कुछ कमजोर स्तर के झटके भी महसूस किए गए। हालांकि, प्रांतीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण एजेंसी की आपातकालीन इकाई के प्रमुख गनी लोसा मनीसा ने कहा कि भूकंप के झटकों से कुपांग शहर और उससे आसपास कई घरों और भवनों को मामूली नुकसान पहुंचा है। उन्होंने सिन्हुआ को फोन पर कहा कि अब तक, प्रांतीय प्रशासन और जिला प्रशासन के कई कार्यालय भवनों को मामूली नुकसान पहुंचा है लेकिन किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद जोखिम का आकलन करना जारी है।

दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में 5.2 तीव्रता का भूकंप 
बीजिंग। दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह क्षेत्र में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार 23:40:07 बजे 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। यह जानकारी जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने गुरुवार को दी।भूकंप का केंद्र 57.21 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 25.68 डिग्री पश्चिमी देशांतर में 10.0 किलोमीटर की गहराई में था।

ये भी पढ़ें : Nigeria Boko Haram Attack : नाइजीरिया में चरमपंथियों पहले 37 लोगों को मौत के घाट उतारा, फिर अंतिम संस्कार में बारूद से उड़ाया

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button